तेलंगाना में अमित शाह बोले- कांग्रेस 4G पार्टी है


Amit Shah said in Telangana- Congress is 4G party

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को 4G पार्टी बताया। उन्होंने कहा- कांग्रेस को एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने चलाया है। वहीं, उन्होंने तेलंगाना सीएम KCR की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 2G पार्टी बताया। बोले- KCR ने ओवैसी के साथ गठबंधन करके तेलंगाना मुक्ति संग्राम के योद्धाओं के सपनों को तोड़ा हैं।शाह तेलंगाना के खम्मम में 27 अगस्त को आयोजित रायथु गोसा बीजेपी भरोसा रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- इस बार ना 2G जीतेगी और ना ही 4G, क्योंकि अब बीजेपी के सत्ता में आने का वक्त आ गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen