गदर-2 के डायरेक्टर पर अमीषा पटेल ने लगाए संगीन आरोप, कहा फिल्म में सिर्फ बेटे का प्रमोशन किया।


Amisha Patel made a serious allegation on the director of Gadar-2, said that only the son was promoted in the film.

गदर-2 की सक्सेस के बाद आए दिन मीडिया इंटरव्यूज में अमीषा पटेल कोई ना कोई खुलासा कर रही हैं। हालही में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर भी कई आरोप लगाए है। उनके अनुसार गदर 1 के समय उनका और अनिल का रिश्ता अच्छा नहीं था। अनिल तो चाहते थे कि गदर 1 में उनकी जगह ममता कुलकर्णी को कास्ट किया जाए। हालाकी प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियोज ने उन्हे सकीना के रोल के लिए कास्ट कर लिया था। गदर-2 में भी उन्होंने अपने बेटे का ही प्रमोशन ज्यादा किया। लेकिन तारा और सकीना के किरदार ने सारी लाइमलाइट अपनी तरफ खिच ली।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen