भारत से तनाव के बीच मालदीव की मुइज्जू सरकार ने तुर्की से किया समझौता।


Amidst the enmity with India, the Mujju government of Maldives entered into an agreement with Turkey.

भारत और मालदीव के बीच जारी तनावपूर्ण संबंध के दौरान खबर आ रही है की मालदीव की मुइज्जू सरकार ने तुर्की के साथ एक समझौता किया है और यह समझौता मालदीव ने अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्त को लेकर ड्रोन खरीदने के लिए किया है। इन मिलिट्री ड्रोन्स के जरिए मालदीव अपने जल क्षेत्र की निगरानी करने वाला है।  अब तक हिंद महासागर के इस क्षेत्र में मालदीव और भारत संयुक्त रूप से गश्त किया करते थे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen