आज से ओपन हो रहा है एएमआईसी फोर्जिंग लिमिटेड का आईपीओ, ₹126 से प्राइस बैंड शुरू।


AMIC Forgeing Limited IPO, starting from ₹ 126 from today.

बुधवार 29 नवंबर से एएमआईसी फोर्जिंग लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है और शुक्रवार, 1 दिसंबर तक निवेशक इस आईपीओ में निवेश कर सकते है। आईपीओ का प्राइस बैंड एएमआईसी फोर्जिंग लिमिटेड ने ₹121 से ₹126 के बीच तय किया है, जहा न्यूनतम 1000 शेयरों के लिए निवेशक बोली लगा सकते है। तो वही, प्रत्येक इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए है। बता दे की आज ग्रे मार्केट में एएमआईसी फोर्जिंग लिमिटेड का आईपीओ प्रीमियम ₹0 है, मतलब बिना किसी प्रीमियम के ₹126 के अपने निर्गम मूल्य पर कंपनी के शेयर कारोबार कर रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen