अमेरिकी निवेशक ने बढ़ाई अडानी की इस कंपनी में हिस्सेदारी, ऊपर जा सकते शेयर


American investor increased Adanis share in this company, shares can go up

अडानी ग्रुप की पोर्ट  कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone - APSEZ) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। अमेरिकी बुटिक फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अदाणी पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जिसके चलते आज शेयर 3 फीसदी से अधिक उछलकर 863.70 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी शेयर मजबूत स्थिति में हैं। दिन के आखिरीमें बीएसई पर यह 2.67 फीसदी की मजबूती के साथ 858.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 1,85,329.12 करोड़ रुपये है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen