अडानी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone - APSEZ) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। अमेरिकी बुटिक फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अदाणी पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जिसके चलते आज शेयर 3 फीसदी से अधिक उछलकर 863.70 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी शेयर मजबूत स्थिति में हैं। दिन के आखिरीमें बीएसई पर यह 2.67 फीसदी की मजबूती के साथ 858.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 1,85,329.12 करोड़ रुपये है।
अमेरिकी निवेशक ने बढ़ाई अडानी की इस कंपनी में हिस्सेदारी, ऊपर जा सकते शेयर
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen