अमेरिका द्वारा अपने दूतावास निर्माण पर विवाद।


America arose on its embassy building.

80 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे वाले देश लेबनान में अमेरिका अपना दूतावास निर्माण करने जा रहा हैं। अमेरिकी दूतावास का परिसर बेरूत के केंद्र से 8 मील की दूरी पर स्थित है। यह दूतावास परिसर व्हाइट हाउस की जमीन से ढाई गुना ज्यादा, 43 एकड़ में फैला हुआ होगा। अमेरिकी प्रांत कनेक्टिकट से भी छोटे लेबनान की आबादी सिर्फ 60 लाख है। इसीलिए अमरीकी दूतावास के निर्माण पर बेहद विवाद पैदा हो रहा हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen