तस्वीर अमेरिकी सेना के CV-22 ऑस्प्रे विमान की है। यह हेलिकॉप्टर और फिक्स्ड-विंग विमान दोनों की तरह उड़ान भर सकता है।
अमेरिका ने अपने ऑस्प्रे विमान के बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है। BBC के मुताबिक, 29 नवंबर को जापान में हुए हादसे के बाद अमेरिका ने यह फैसला लिया है।
अमेरिकी एयरफोर्स और नेवी अधिकारियों का कहना है कि जब इस हादसे की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक ऑस्प्रे विमान उड़ान नहीं भरेगा। हादसे के बाद जापान ने भी देश में मौजूद 14 ऑस्प्रे विमानों की उड़ान रोक दी थी।