अमेरिका : नर्स की करतूत की वजह से 10 लोगों ने अपनी जान गवाई।


America: 10 people lost their lives due to the handiwork of the nurse.

न्यूयॉर्क पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के मेडफोर्ड के असांते रीजनल मेडिकल सेंटर की एक नर्स ने फेंटानिल इंट्रावेनस को पानी से बदल दिया। जिसके बाद मरीजों को फेंटानिल की जगह नॉन स्टेराइल वॉटर दिया गया, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और इससे 10 मरीजों की मौत हो गई। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही नर्स ने फेंटानिल नाम की दर्दनाशक दवा को अस्पताल से चुरा लिया था और उसकी जगह टैप के सामान्य पानी को बोतल में भर दिया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen