अंबानी के नेटवर्क 18 में मर्ज होगा टीवी 18 और E 18 का नेटवर्क


Ambanis Network 18 will merge TV18 and E18 network

नेटवर्क18 और टीवी18 ने एक स्कीम ऑफ अरैंजमेंट का ऐलान किया है, जिसके तहत टीवी18 और E18 का विलय नेटवर्क18 के साथ होगा। इससे नेटवर्क18 समूह के टीवी और डिजिटल न्यूज सेगमेंट को जोड़कर देश का सबसे बड़ा मीडिया प्लेटफॉर्म बनने का उद्देश्य है। इस विलय से नेटवर्क18 का कारोबार मजबूत होगा और सभी शेयरधारकों को मीडिया बिजनेस में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस विलय में टीवी18 के टीवी पोर्टफोलियो, नेटवर्क18 की डिजिटल प्रॉपर्टीज, मनीकंट्रोल की वेबसाइट और ऐप शामिल होंगे। जियो सिनेमा के पोर्टफोलियो और वायकॉम18 की सहायक इकाई भी इसमें शामिल होगी। नेटवर्क18 का निवेश बुक माय शो में जारी रहेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen