भारत में अमेजन ने अपने Amazon Echo Dot स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च किया है। जिसमें अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें रिंग इंडिकेटर लाइट, इन-बिल्ट टेंपरेचर सेंसर, इनबिल्ट LED क्लॉक डिस्प्ले, अल्ट्रासॉनिक मोशन डिटेक्शन, बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी, Wi-Fi 2.4GHz, 5GHz, ब्लूटूथ, 1.73 इंच स्पीकर, स्मार्ट होम और IoT डिवाइस जैसे फिचर्स मिलेंगे। स्टैंडर्ड और क्लॉक वेरियंट के साथ Amazon Echo Dot की कीमत 4,999 रूपए रखी गई है।
लॉन्च हुआ अमेजन का स्मार्ट स्पीकर।
