समुदायों के साथ फोर्स, पुलिस, विधायक, जज-वकील को भी बाट दिया गया मणिपुर में।


Along with the communities, the force, police, MLA, judge-judge were also distributed in Manipur.

105 दिन से चल रहे मणिपुर हिंसा ने कुकी और मैतेई समुदाय को बाट देने के साथ साथ फोर्स, पुलिस, विधायक और ज्यूडिशियरी को भी बांट दिया है। 3 मई के बाद से एक भी कुकी विधायक इंफाल नहीं जा पाया है, पहाड़ी इलाकों में मैतेई समुदाय का कोई जज नहीं है और घाटी में कुकी समुदाय के कोई भी जज नहीं बैठ रहे। दोनों ही समुदाय के पुलिस फोर्स एक दूसरे के इलाकों में नहीं जा सकते। यह तक की असम राइफल्स के जवानों पर भी मणिपुर की पुलिस FIR दर्ज कर चुकी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen