आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले पांच कारोबारी दिन से लग रहा है अपर सर्किट।


Alok Industries shares are feeling upper circuit from the last five business days.

इस साल आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, जहा पिछले पांच कारोबारी दिन से कंपनी के शेयरों में 65% तक अपर सर्किट लग रहा है। सोमवार को कंपनी के शेयर 10% के अपर सर्किट के साथ 35.68 रुपए के 52 वीक हाई पर पहुंच गया है। दरअसल, 2 जनवरी को यह खबर सामने आई थी की आलोक इंडस्ट्रीज को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा फंडिंग दी जा रही है। इसलिए कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है।6५

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen