गाज़ा को स्टार्लिंक का इंटरनेट देंगे एलन मस्क, इज़राइल ने जताया विरोध।


Allen Musk will give Starlink internet, Israel expressed protest

इजराइल के कम्युनिकेशन मिनिस्टर श्लोमो करही ने एलन मस्क के गाजा में अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों को स्टारलिंक इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की घोषणा का विरोध किया है। श्लोमो करही ने कहा कि इसे रोकने के लिए इजराइल अपने सभी साधनों का उपयोग करेगा। हमास इसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए करेगा। दरअसल एलन मस्क ने अमेरिका की रिप्रेजेंटेटिव अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज के एक पोस्ट में रिप्लाई करते हुए गाजा को इंटरनेट देने की घोषणा की थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen