राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत 4 राज्यों में विधानसभा का चुनाव जीतने वाले भाजपा के सभी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने बुधवार को लोकसभा स्पीकर के दफ्तर में पहुंचकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि यह सभी नेता विधायक के तौर पर अपने प्रदेश में काम कर भाजपा को मजबूत करेंगे। अब इस फैसले के बाद छ्त्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम पद को लेकर कयास तेज हो गए हैं।
चुनाव जिते हुए भाजपा विधायको ने दिया लोकसभा से इस्तीफा।
