G-20 घोषणा पत्र पर सभी देशों की सहमति बनी


All countries agreed on G-20 declaration

नई दिल्ली में आयोजित G20 समिट के पहले दिन ही, सभी सदस्य देशों के सहमत होने पर एक साझा घोषणा पत्र पास हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने समिट के दूसरे सेशन की शुरुआत में इस पत्र की घोषणा की और इसके बाद इसे सभी से मंजूरी भी मिल गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में बताया। यह घोषणा पत्र 37 पेजों का है, जिसमें 83 पैराग्राफ हैं। इसमें आतंकवाद, यूक्रेन जैसे कई विषयों की चर्चा है और इसे 'नई दिल्ली डिक्लेरेशन' कहा जा रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen