एलन मस्क के स्पेस X ने चार एस्ट्रोनॉट्स को इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन भेजा


Alan Musks Space X sent four astronauts to international space station

एलन मस्क की स्पेस एजेंसी स्पेस-एक्स ने चार देशों के चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा है। उनके रॉकेट को स्थानीय समयानुसार सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। न्यूज एजेंसी 'AP' की रिपोर्ट के मुताबिक वो रविवार को स्पेस स्टेशन तक पहुंच जाएंगे। ये पहली बार था जब अमेरिका की तरफ से लॉन्च किए किसी स्पेसक्राफ्ट में चारों सीटों पर अलग-अलग देश के अंतरिक्ष यात्री बैठे थे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen