एलन मस्क के रोबोट ने किया योगा, उनके रोबोट से जुड़े रोचक तथ्य।


Alan Musks robot did yoga, interesting facts related to his robot.

सोमवार को सोशल मीडिया पर एलन मस्क और उनकी कंपनी टेस्ला ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे यह रोबोट नमस्ते करते हुए और एक पैर पर योगा करते हुए नजर आ रहा है। टेस्ला कंपनी के अनुसार, ऑप्टिमस रोबोट अब सामानों को खुद से अलग करने के साथ साथ इंसानों जैसे कई सारे कामों को भी कर सकता है। इसका न्यूरल नेटवर्क पूरी तरह से एंड-टू-एंड प्रशिक्षित किया गया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen