गाजा पट्टी की मदद के लिए एलन मस्क ने बढ़ाया हाथ, गुस्साये इजरायल ने दी धमकी।


Alan Musk extended his hand to help Gaza Patti, angry Israel threatened.

युद्ध झेल रही गाजा पट्टी की मदद के लिए एलन मस्क ने हाथ बढ़ाए हैं, जहा इजरायल द्वारा गाजा में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण एलन मस्क ने स्टारलिंक उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। उनके इस कदम से गुस्साये इजरायल ने उन्हे धमकी देते हुए कहा की इस स्टारलिंक से का इस्तेमाल हमास के आतंकवादी अपने आतंकी गतिविधियों के लिए करेंगे। एलन मस्क जब तक अपना फैसला नहीं बदलेंगे, तब तक उनका कार्यालय स्टारलिंक के संबंध नहीं रखेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen