अल जजीरा के पत्रकार की इजरायली हमले में हुई मौत।


Al Jaziras journalist died in an Israeli attack.

अल जजीरा के फिलिस्तीनी कैमरामैन समीर अबू दक्का की इजरायल के हमले में मौत हुई है और प्रमुख संवाददाता वाएल दहदौह भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए है। खबर के अनुसार, शुक्रवार को यह दोनों गाजा के दक्षिण में स्थित फरहाना स्कूल के पास रिपोर्टिंग करने गए थे, क्युकी वहा इजरायल की ओर से ड्रोन दागा गया था। जब वह दोनों घटनास्थल पर रेपोर्टिंग कर रहे थे, ठीक उसी वक्त इजरायली ड्रोन ने स्कूल पर दूसरा हमला किया। जिससे यह दोनों इस हमले का शिकार हो गए। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen