आकाश भंसाली के निवेश वाली सुदर्शन केमिकल्स दे रही भारी रिटर्न्स।


Akash Bhansalis investment Sudarshan chemicals giving huge returns

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आकाश भंसाली के निवेश वाली एक कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। आकाश भंसाली के निवेश वाली कंपनी सुदर्शन केमिकल के शेयरों ने उन्हें करीब 286 करोड रुपए की संपत्ति का मालिक बना दिया है। आकाश भंसाली ने सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 8.1 फ़ीसदी हिस्सेदारी ली हुई है और इसके 56.05 लाख शेयरों की होल्डिंग वैल्यू 286 करोड़ रुपए को पार कर गई है। 1 महीने  में सुदर्शन केमिकल के शेयर ₹461 से बढ़कर ₹509  तक पहुंच निवेशकों को 10 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen