Air India ने यूरोप में 100+ शहरों के लिए ट्रेन-बस का इंतजाम किया।


Air India arranged train-bus for 100 cities in Europe.

"यूरोप में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Air India ने AccessRail के साथ समझौता किया है, जिससे पैसेंजर्स को यूरोप के 100 से अधिक शहरों में आसान पहुंचाया जा सकेगा. इस समझौते से एयर इंडिया के पैसेंजर्स को ट्रेन और बस सर्विस पर भी उसी रेट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. यह साझेदारी भारत और यूरोप के बीच कनेक्टिविटी को भी सुधारने का माध्यम होगा."

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen