G-20 में मेहमानों के स्वागत के लिए AI एंकर


AI anchor to welcome guests in G-20

दिल्ली में  G20 समिट का आयोजन हो रहा है और इसमें अब केवल एक दिन शेष है। आज, 8 सितंबर को ,G20 समूह के मुख्य नेता दिल्ली पहुंचने के लिए तैयार हैं। केंद्रीय मंत्रियों को उनका स्वागत करने का कार्य सौंपा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति, जो बाइडेन, जनरल वीके सिंह के साथ आएंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लेकर अश्विनी चौबे आयेंगे। G20 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जब भारत मंडपम में पहुंचेंगे, तो सबसे पहले AI एंकर भारतीय तरीके से उनका स्वागत करेगा। प्रदर्शनी के दूसरे हिस्से में 'डिजिटल इंडिया एक्सपीरिएंस जोन' और तीसरे हिस्से में 'गीता AI' है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen