सोमवार को अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनवाई हुई। सुनवाई में कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी कर 22 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है। बता दे की इंटरपोल के 'रेड नोटिस' से बैंकों का पैसा लेकर भागे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम हटा दिया गया था। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने गुजराती ही ठग होते हैं यह बयान दिया था। उनके इस बयान पर गुजरात के व्यापारी हरेश मेहता ने आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था।
अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट का बिहार के डिप्टी सीएम को समन।
