सोमवार के शुरूआती कारोबार में, अहा सोलर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों में मामूली तेजी दर्ज की गई और वे 326.50 रुपए के स्तर पर थे। अहा सोलर टेक्नोलॉजी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 473 रुपया है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 203 रुपए है। शेयर ने 21 जुलाई से अब तक निवेशकों को 53 फीसदी का बंपर रिटर्न दिलाया है। अब अहा सोलर टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने 25 लाख रुपए का एक नया वर्क आर्डर प्राप्त किया है, जिसमें सोलर पीवी पैनल लगाने की कंसलटेंसी सर्विसेज शामिल हैं। इस ऑर्डर के के बाद शेयर में उछाल की उम्मीद की जा रही है।
2 महीने में 53% रिटर्न देने वाली अहा सोलर टेक को मिला नया ऑर्डर
