आगरा में एक ओर जहा अनाथों की सेवा के लिए समाजसेवी जुटे हुए है, तो वही दूसरी ओर कुछ लोग अनाथों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करते हैं। खबर के अनुसार, मंगलवार को आगरा ताजमहल के पूर्वी गेट के पास रहने वाला एक 13 साल का अनाथ बच्चा एक दुकान में स्टूल पर बैठकर कुछ खा रहा था, जो बात दुकानदार बाप-बेटे को बुरी लग गई और दोनों ने अनाथ को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से बड़ी ही बेरहमी पीटा। जिससे उस अनाथ बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया। तो वही एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आगरा : स्टूल पर बैठना पड़ा महंगा, अनाथ को दुकानदार से मिली तालिबानी सजा।
