शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पांच फीसदी की तेजी देखी गई और वे 167.20 रुपए के स्तर पर लगभग ₹9 की तेजी पर काम कर रहे थे। इस कंपनी के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 199 रुपये और निचला स्तर ₹56 है। पिछले 6 महीनों में रेल विकास निगम लिमिटेड ने निवेशकों को 113 रुपए के स्तर से 40% का रिटर्न दिया है, जबकि इस साल के शुरुआती 10 महीनों में यह 57 रुपए के स्तर से 200% का रिटर्न दिया है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे सेंट्रल रेलवे से 311.17 करोड रुपए का एक आर्डर मिला है। इसके बाद शेयर के तूफानी तेज़ी आने की सम्भावना है।
इस बड़े ऑर्डर के बाद RVNL का शेयर कर देगा मालामाल।
