बाहुबलियों को छोड़ने की मांग तेज।


After the release of Anand Mohan, the growing demand among the leaders.

 

कानून में संशोधन के बाद भी IAS कृष्णैया के मामले में हत्या सजायाफ्ता बाहुबली आनंद मोहन जेल से रिहा हो चुका है। जेल नियमों को भी बदला गया था, ताकि उनको लाभ पहुंचाया जा सके। आनंद मोहन के मामले को लेकर अब पटना में प्रभुनाथ सिंह और बाहुलबली अनंत सिंह को पोस्टर लगाकर रिहा करने की मांग उठाई जा रही हैं। अब बाहुबली राजनेताओं को मुक्त करने की मांग उठाई गई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen