निखिल कामत के इंवेस्टमेंट के बाद इस गेमिंग कंपनी के शेयर में आया उछाल


After the investment of Nikhil Kamat, the shares of this gaming company boom

रिटेल स्टॉक ब्रोकर जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने गेमिंग और मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है।इस बात का ऐलान खुद नजारा टेक्नोलॉजी ने किया है। निखिल कामत ने इस बारे में कहा है कि आने वाले वर्षों में भारत में गेमिंग सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की देखने को मिल सकती है। इस खबर मार्केट में आने के बाद एनएसई पर नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर में 9.7 फीसदी उछाल देखने को मिला और उसका शेयर वैल्यू बढ़ कर 833.45 रुपए पर पहुंच गया।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen