केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को पश्चिमी बंगाल में पंचायती चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर, रविवार को टीएमसी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना, पूछा कि क्या उन्हें ऐसी घटनाएं स्वीकार है? त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के मतदान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसा और आगजनी की कई घटनाएँ हुई। इस घटना में कम से कम 18 लोगो की मौत हो गई। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
बंगाल में हुए चुनावी हिंसा के बाद स्मृति ईरानी का सीधा निशाना टीएमसी और राहुल गांधी पर
