टेनिस के बाद अब भारत ने स्क्वाश में जीता गोल्ड


After tennis, India now won gold in squash

अद्वितीय दृढ़ इच्छा और संकल्प का प्रदर्शन करते हुए भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम ने एशियन गेम्स में महत्वपूर्ण स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस टीम में सौरव घोषाल, अभय सिंह, हरिंदर पाल संधू और महेश मंगाओंकर शामिल थे, और उन्होंने रिवाल पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में हराया। यह स्क्वाश में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है इसके पहले भारत को इंचान गेम्स 2014 से पहला स्क्वाश में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। भारत ने फिर से स्वर्ण पदक लेने के लिए नौ साल का इंतजार किया, लेकिन यह इंतजार  रंग लाया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen