देश की एकमात्र लिस्टेड गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के स्टॉक्स में सोमवार (25 सितंबर) करीब 20 फीसदी की तगड़ी गिरावट देखने को मिली. GST डिपार्टमेंट की ओर से डेल्टा कॉर्प और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को करीब 16,800 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा है, जिसमें डेल्टा कॉर्प पर 11,139 करोड़ और सब्सिडियरीज पर 5,683 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है. यह नोटिस हैदराबाद डीजी इंटेलिजेंस द्वारा जारी किया गया है। जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस पूरे विवाद पर अपनी राय दी है।उनका कहना है कि डेल्टा कॉर्प को GST नोटिस का साइज इतना बड़ा है कि कंपनी का अस्तित्व ही खतरे में है।
टैक्स नोटिस के बाद डेल्टा कॉर्प के शेयर्स में आई 20% की भारी गिरावट
