भारी नुकसान उठाने के बाद रूस से ऑयल इम्पोर्ट करना बंद किया पाकिस्तान ने।


After taking heavy losses, Pakistan stopped importing oil from Russia.

अब से पाकिस्तान ने रूस से क्रूड ऑयल खरीदना बंद कर दिया है। खबर के अनुसार पाकिस्तान की रिफाइनरी यूनिट को रूसी क्रूड ऑयल को रिफाइन करने में बेहद कम कामयाबी हासिल हुई है। जिस वजह से पाकिस्तान को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है। तो वही अरब देशों के क्रूड की तुलना में वह बेहद कम रिफाइन पेट्रोल दे पा रहे है। जबकि फर्नेस ऑयल 20% ज्यादा निकल रहा है। साथ ही रूसी क्रूड से रिफाइनिंग के बाद उनको कम केरोसिन मिल पा रहा है। बता दे की डेढ़ साल पहले भारत ने रूस से सस्ता क्रूड इम्पोर्ट करने की डील की थी। जिसके बाद भारत की बराबरी करने के लिए पाकिस्तान ने भी रूस से डील की थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen