योगी सरकार से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद पेनी स्टॉक वी विन लिमिटेड के शेयरों का भाव 5% बढ़ा


After receiving a big order from the Yogi government, the price of Penny Stock V Vin Limited increased by Rs 73.

मंगलवार को पेनी स्टॉक वी विन लिमिटेड के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा है और 73.50 रुपए पर कॉम्पनी के शेयर बंद हुए। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार से कंपनी को राज्य में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन स्थापित करने और संचालित करने का बड़ा ऑर्डर मिला है। जिसके बाद दुनिया के सबसे बड़े नॉन इमरजेंसी इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। बता दे की चार साल की इस परियोजना का कुल वैल्यू 110.61 करोड़ रुपए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen