मणिपुर के बाद पश्चिम बंगाल भी शर्मसार हुआ, महिला, को नंग करके घुमाया गया।


After Manipur, a woman was embarrassed in Bengal, a woman was rolled.

मणिपुर के बाद बंगाल में महिला को निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला से मिली जानकारी के अनुसार आठ जुलाई को राज्य में हो रही पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हावड़ा जिले के पांचला इलाके में तृणमूल कांग्रेस के 40-50 कार्यकर्ताओं उन्हें मारा-पीटा, छेड़छाड़ की, गलत तरीके से छुआ, उनके सीने और सिर पर डंडे से वार कर मतदान केंद्र से बाहर फेंक दिया गया। यहां तक कि उनके कपड़े फाड़ कर उन्हे नग्न होने पर मजबूर किया गया। इस मामले में पांचला थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है। जहा तृणमूल प्रत्याशी हेमंत राय, रणबीर पांजा संजू, नूर आलम, अल्फी एसके समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। इस मामले को लेकर भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी को एक विफल मुख्यमंत्री बताया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen