प्रेम विवाह के बाद खर्चे को पूरा करने के लिए युवक बना लुटेरा : मोबाइल, पर्स और आईफोन की चोरी का आरोप


After love marriage, the young man and the partner run together: accused of theft of mobile, purse and iPhone

एक युवक ने प्रेम विवाह के बाद खर्चे बढ़ने पर एक साथी के साथ मिलकर लूट करना शुरू कर दिया। उन्होंने मोबाइल और पर्स चोरी करना शुरू कर दिया। इसके अलावा, उन्होंने मंडी समिति के पास एक राहगीर से आईफोन चुराने का भी आरोप लगाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  आरोपी का नाम पीरानी  उर्फ विरानी है और वह पोइया चौराहा खंदौली में निवासी है। उसका साथी बंटी निवासी एत्माद्दौला भाग निकला। इन दोनों ने 17 जून को ट्रांस यमुना कालोनी में अमित कुमार के पास जाकर उसका आईफोन चोरी कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की और इस बात का खुलासा हुआ कि वे पहले आटो चालक थे और सवारियों से मोबाइल और पर्स चुराते थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen