सैम आल्टमैन के OpenAI से निकालने के बाद अनेक अफवाहें सामने आई थीं। हालांकि, अब सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने इस अपवाद पर रोक लगाई है। नडेला ने एक X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पोस्ट किया है, जिसमें सैम आल्टमैन को माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने की जानकारी दी है। नडेला ने अपने पोस्ट में बताया है कि एमेट शीयर OpenAI के नए बॉस बनेंगे और साथ ही सैम आल्टमैन और ग्रेग ब्रोकमैन भी माइक्रोसॉफ्ट की नई AI रिसर्च टीम की कमान संभालेंगे। उन्हें जल्द ही इस दिशा में रिसोर्स मिलेगा।
OpenAI से निकलने के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े सैम अल्टमैन
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen