राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हाथ लगी करारी हार के बाद अब INDIA गठबंधन उन्हे नसीहत दे रही है। सपा ने काँग्रेस की इस हार की वजह उनकी घमंड को बताया और जेडीयू का कहना था की इंडिया गठबंधन की नहीं बल्कि यह अकेले कांग्रेस की हार है, वह चुनाव अकेले नहीं जीत सकते। तो वही, रविवार देर शाम तीनों राज्यों में जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने इस चुनाव के जीत को 2024 लोकसभा चुनाव का संकेत बताया है।
करारी हार मिलने के बाद INDIA अलायंस ने कांग्रेस को दी नसीहत।
