2 दिन में 40% कमाई के बाद आज टूटा टालब्रोस ऑटोमोटिव का शेयर


After earning 40% in 2 days, the share of Talbros Automotive today

गैस्केट्स, हीट शील्ड्स, होज, चेसिस और सस्पेंशन सिस्टम्स, एंट्री-वाइब्रेशन कंपोनेंट्स और फोर्जिंग्स बनाने वाली टालब्रोस ऑटोमोटिव के शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। इसके पहले इस शेयर ने 580 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स के दम पर दो ही कारोबारी दिनों में निवेशकों की करीब 40 फीसदी कमाई करा दी थी। अब आज इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक फिसल गए। हालांकि शेयर फिसलने का कारण मुनाफावसूली और कमज़ोर मार्केट सेंटीमेंट्स को माना जा रहा है। अभी बीएसई पर इस शेयर की कीमत 312.25 रुपए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen