मालदीव ने लौटाए भारत के उपहार, जानिए इसके बारे में विस्तार से।


After all, the precious gifts of India were returned by Maldives, know about it in detail.

1965 में मालदीव को अंग्रेजी उपनिवेश से आजादी मिलने के बाद भारत ने ही पहली बार उसे एक स्वतंत्र देश का दर्जा दिया था और 1980 में भारत ने अपना दूतावास भी मालदीव में खोला था, लेकिन जब 2013 में अब्दुल्ला यामीन मालदीव के नए राष्ट्रपति बने उन्होंने चीन से दोस्ती की और तब से भारत के रिश्ते मालदीव से बिगड़ने लगे। अप्रैल 2018 तक दोनों देशों के रिश्ते इतने बिगड़ गए की पाकिस्तान और चीन की बातों में आकार भारत से उपहार में दिए गए नेवी के दो ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर को यामीन सरकार ने वापस लेने को कह दिया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen