गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में दिग्गज कंपनिया जैसे फेसबुक, टेस्ला, गूगल, अमेजन और अन्य कई कम्पनियों के शेयर में गिरावट आई। यह गिरावट भारतीय बाजारों के लिए भी बुरा साबित हो सकता है। डाऊ जोंस 1.54 फीसद की हिसाब से 29225 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.84 फीसद की गिरावट के बाद 10737 के स्तर पर बंद हुआ। अमेजन में जहा शेयर 2.72 फीसद टूटे तो वहीं फेसबुक के शेयर 3.67 फीसद टूटे।
अमेरिकी शेयर बाजार में भरी गिरावत के बाद दिग्गज कंपनियों पर पड़ा बुरा असर।
