अमेरिकी शेयर बाजार में भरी गिरावत के बाद दिग्गज कंपनियों पर पड़ा बुरा असर।


After a lot of fall in the US stock market, veteran companies had a bad effect.

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में दिग्गज कंपनिया जैसे फेसबुक, टेस्ला, गूगल, अमेजन और अन्य कई कम्पनियों के शेयर में गिरावट आई। यह गिरावट भारतीय बाजारों के लिए भी बुरा साबित हो सकता है। डाऊ जोंस 1.54 फीसद की हिसाब से 29225 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.84 फीसद की गिरावट के बाद 10737 के स्तर पर बंद हुआ। अमेजन में जहा शेयर 2.72 फीसद टूटे तो वहीं फेसबुक के शेयर 3.67 फीसद टूटे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen