सरकार के एक फैसले के बाद वाइन के स्टॉक पर 17% तक चढ़ा भाव।


After a governments decision, a price up to 17% on the stock of wine.

महाराष्ट्र सरकार के एक फैसले के बाद आज भारत में वाइन के सबसे बड़े निर्माता सुला वाइनयार्ड्स के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। खबर के अनुसार, वाइन इंडस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम को महाराष्ट्र सरकार फिर से इंट्रोड्यूस करने जा रही है। इस खबर के सामने आने के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 583 रुपए के लेवल पर ओपन हुए थे और दोपहर को यह स्टॉक 638 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। तो वही, ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए के अनुसार, आने वाले समय में इस कंपनी के स्टॉक 863 रुपए के लेवल तक जा सकते है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen