एयर इंडिया ने बदला अपना लुक, मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की यूनिफॉर्म।


After 6 decades, Air India changed its look, Manish Malhotras uniform.

मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए नई यूनिफॉर्म का अनावरण किया है। 1932 में अपनी स्थापना के बाद से पहली बार एयर इंडिया ने अपने चालक दल की यूनिफॉर्म में यह बदलाव किया है और इस साल के अंत तक इस नई यूनिफॉर्म का चलन शुरू किया जाएगा। एयरलाइन के एक ट्वीट से मिली जानकारी के अनुसार, 10,000 से अधिक फ्लाइट क्रू, सुरक्षा कर्मी और ग्राउंड स्टाफ के लिए लाल, बैंगन और सुनहरे रंग की नई वर्दी मनीष मल्होत्रा डिजाइन करने वाले है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen