टेस्ला ने अपने पहले इलेक्ट्रिक पिकअप 'साइबरट्रक' की डिलीवरी अमेरिका में शुरू की है। डिलीवरी इवेंट में कंपनी के CEO एलन मस्क ने टेक्सास शहर में कुछ कस्टमर्स को इसे सौंपा। इस इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज एक बार फुल चार्ज किया जानें के बाद 548 Km है । इसकी शुरुआती कीमत 50.85 लाख रुपए है। हालांकि इसका सबसे सस्ता मॉडल 2025 तक उपलब्ध होगा, जिसमें 402 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।
4 साल बाद मस्क ने दी "टेस्ला साइबरट्रिक" की डिलीवरी
