एशिया कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा।


Afghanistans team announcement for the Asia Cup, Momand-Umrajai, who was out of the team due to injury.

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम की घोषणा कर दी गई है। पहला मुकाबला 3 सितंबर को लाहौर में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। रविवार को जारी एक जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान की टीम में करीम जनत और शराफ़ुद्दीन अशरफ ने वापसी कर ली है। तो वही चोट के कारण वफादार मोमंद और अजमतुल्लाह उमरजई टीम से बाहर हो चुके है। टीम की कमान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen