आद्विक कैपिटल ने दिया तीन साल में 800% रिटर्न, अब फंड जुटने की तैयारी


Advick Capital gave 800% return in three years, now preparations to collect funds

अद्विक कैपिटल लिमिटेड ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 5.2% का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 112 करोड़ रुपए का है। उनके शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर ₹501 और निचला स्तर 1.9 रुपए है। पिछले महीने में, इनके शेयर ने  को 30% का रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने पिछले तीन साल में 800% का रिटर्न दे चुकी है। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में 50करोड़ का फंड जुटने का फैसला किया गया है। इसके बाद शेयर में और भी उछाल आने की संभावना है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen