ऑयल और गैस क्षेत्र की PSU कंपनी, गेल इंडिया लिमिटेड के शेयर, लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। गैस पाइपलाइन ट्रांसमिशन में वृद्धि हो रही है और वैश्विक LNG मार्केट में कीमतों में कमी हो रही है। LPG के मूल्य भी सामान्य हो रहे हैं और पेट्रोकेमिकल्स सेगमेंट में मूल्य वसूली हो रही है। इन सभी कारणों से इस कंपनी के लिए सकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी जा रही है। बुधवार को यह शेयर 121.20 रुपए पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने PSU Stock में लॉन्ग टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है और अपने टारगेट प्राइस को 150 पर अपग्रेड किया है।
इस पीएसयू स्टॉक पर खरीदारी की एक्सपर्ट दे रहे सलाह, लॉन्ग टर्म में फायदेमंद
