राज्यसभा के 12% अरबपति को लेकर ADR की रिपोर्ट, BJP से 7%, दूसरे नंबर पर है कांग्रेस।


ADR report on 12% billionaire of Rajya Sabha, 7% from BJP, Congress is second.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने राज्यसभा के अरबपति सांसदों को लेकर एक रिपोर्ट बनाई है। इस रिपोर्ट के अनुसार राज्यसभा के 225 सदस्यों में 12% यानि 27 सांसद अरबपति हैं। जिसमे 6 सदस्यों के हिसाब से ज्यादातर भाजपा की तरफ से आते है। तो वही कांग्रेस के 30 सदस्यों में से 4 सदस्य अरबपति है। बाकी पार्टियों की अगर बात करे तो आम आदमी पार्टी के 10 में से 3 सांसद और BRS के 7 में से 3 सांसद अरबपति है। बता दे की कांग्रेस के 12 और बीजेपी के 23 सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। कुल मिलाकर 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 के खिलाफ क्रिमिनल स्थिति का एनालिसिस किया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen