इसरो के पहले सौर मिशन, आदित्य L1 ने सौर फ्लेयर्स (सौर ज्वालाओं) की अपनी पहली हाई एनर्जी एक्स-रे झलक पकड़ी है। एक इसरो वैज्ञानिक ने PTI को बताया कि यह सूचित करता है कि मिशन अब तक की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है।अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि 29 अक्टूबर से अपने पहले ऑब्जरवेशन पीरियड के दौरान, आदित्य L1 अंतरिक्ष यान पर हाई एनर्जी L1 ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (HEL1OS) ने सोलर फ्लेयर्स के इंपल्सिव फेज (आवेगपूर्ण चरण) को रिकॉर्ड किया है। सोलर फ्लेयर्स सोलर एटफासफियर का अचानक चमकना है।
रिकॉर्ड किया गया डेटा नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) जियोस्टेशनरी ऑपरेशनल एनवायर्नमेंटल सैटेलाइट्स (GOES) के दिए गए एक्स-रे लाइट कर्व्स के अनुरूप है।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen