रिलायंस में 4967 करोड़ का निवेश करेगी ADIA


ADIA will invest 4967 crores in Reliance

अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल आर्म, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 4,967 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है। इस डील के बाद, ADIA की RRVL में हिस्सेदारी 0.59% बढ़कर 1.2% से 1.79% हो जाएगी। ADIA 8.38 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर निवेश करेगी। इसके बाद RRVL इक्विटी वैल्यूएशन के हिसाब से देश की टॉप चार कंपनियों में शामिल हो जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen