मंगलवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के बयान को जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और चीनी फंडिंग के साथ संबंध की बात कही, उस बयान को पहले हटाए जाने के बाद कल देर रात संसदीय रिकॉर्ड पर फिर से अपलोड किया गया जो की संसद के इतिहास में कभी नहीं हुआ। अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “कल बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने सदन में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बेबुनियाद बयान दिए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, नियमों के मुताबिक़ उनकी पार्टी और समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों ने अध्यक्ष को लिखा, क्योंकि ऐसे किसी सदस्य के ख़िलाफ़ कोई आरोप नहीं लगाया जा सकता जिसे पहले नोटिस नहीं दिया गया हो।”
निशिकांत दूबे के हटाए गए बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने दी कुछ यूँ अपनी प्रक्रिया
